गैर इरादत हत्या के अभियोग से संबंधित दो अभियुक्ता थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

0

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्ता थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*


   थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/2025 धारा 105 बीएनएस में विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता 1.आरती जायसवाल पत्नी धर्मेन्द्र 2.शिवांगी जायसवाल पुत्री प्रदीप जायसवाल निवासीगण महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-21.05.2025 को चौकी एग्रीकल्चर के पास रोड के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

            अवगत कराना है कि दिनांक-15.05.2025 को वादी वीरेन्द्र कुमार जयसवाल पुत्र स्व0 बलवंत लाल जयसवाल निवासी महेवा पश्चिम पट्टी, थाना  नैनी, जनपद प्रयागराज की तहरीरी सूचना बावत डी0डी0एस0 कान्वेंट स्कूल महेवा गेट नियर पारस ग्रीन अपार्टमेंट नैनी प्रयागराज की दो अध्यापिका द्वारा वादी के पुत्र को मारना, जिससे वादी के पुत्र को गम्भीर चोट आना तथा अस्पताल में दिखाने के दौरान डॉंक्टरो द्वारा मृत घोषित कर देने के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 228/2025 धारा 105 बीएनएस बनाम डी0डी0एस0 कान्वेंट स्कूल की दो अध्यापिका नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । विवेचना के क्रम में आज दिनांक-21.05.2025 को प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता 1.आरती जायसवाल व 2. शिवांगी जायसवाल उपरोक्त को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया ।  

*पूछताछ का विवरण-*

           अभियुक्ता आरती जायसवाल उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबंध में पूछने पर बताया कि दिनांक-15.05.2025 को कक्षा 7 में पढ़ा रही थी कि तभी समय करीब 09.00 से 10.00 के बीच शिवांगी जायसवाल के द्वारा मुझे अपने क्लास रूम में बुलाया गया । जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि नर्सरी क्लास का छात्र शिवाय जायसवाल रो रहा है जिसके बगल में उसका भाई सुमित जायसवाल भी था । जिसे शिवांगी जायसवाल रोने के बावजूद भी गाल पर थप्पड़ से मार रही थी । जब मैं पहुँची तो शिवांगी जायसवाल द्वारा बताया गया कि यह बच्चा गाली दे रहा है, जिससे मुझे भी गुस्सा आ गया तो मैंने भी दो चार थप्पड़ उसे मार दिया । इसी बीच उसके भाई ने हम लोगों को मारने के लिए रोका लेकिन शिवांगी और मैं उसकी बात न मानकर उसे एक दो थप्पड़ और मार दिये । 10 मिनट बाद बच्चा ब्रेन्च से रोते हुए गिर गया, इतने पर उसका भाई भी खूब रोने लगा । शिवाय जायसवाल रोते  रोते पानी मांग रहा था, हम लोगों को लगा कि इसकी सांसे लम्बी लम्बी चलने लगी । तब हम लोगों ने मोबाइल फोन से  उसके घरवालो को सूचना दिया गया ।        

         अभियुक्ता शिवांगी जायसवाल उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबंध में पूछने पर बताया कि दिनांक-15.05.2025 को मैं कक्षा 2 में पढ़ा रही थी, तभी नर्सरी क्लास का छात्र शिवाय जायसवाल मेरे क्लास में खेल रहा था और शोर कर रहा था जिसके बगल में उसका भाई सुमित जयसवाल भी था । मेरे द्वारा शोर करने से मना किया लेकिन शिवाय जायसवाल मुझे गली देने लगा । जिस पर मुझे गुस्सा आ गया इस पर मैंने शिवाय जायसवाल के गाल पर दो चार थप्पड़ मार दिये । कि तभी वो और जोरजोर से चिल्लाने लगा कि बगल की क्लास में मैडम आरती जायसवाल को भी मैंने बुलाया शिवाय आरती मैडम को भी गाली दे दिया । आरती मैडम को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने दो चार थप्पड़ गाल पर मार दिये जिससे वह रोने लगा । बगल में बैठा उसका भाई हम लोगों को मारने के लिए रोका लेकिन आरती और हम उसकी बात न मानकर उसे एक दो थप्पड़ और मार दिये । 10 मिनट बाद बच्चा ब्रेन्च से रोते हुए गिर गया, इतने पर उसका भाई भी खूब रोने लगा । शिवाय जयसवाल रोते  रोते पानी मांग रहा था, हम लोगों को लगा कि इसकी सांसे लम्बी लम्बी चलने लगी । तब हम लोगों ने मोबाइल फोन से  उसके घरवालो को सूचना दिया गया ।        

*गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरण-*

1. आरती जायसवाल पत्नी धर्मेन्द्र जायसवाल निवासिनी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष ।

2. शिवांगी जायसवाल पुत्री प्रदीप जायसवाल निवासीगण महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।

*संबंधित अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 228/2025 धारा 105 बीएनएस थाना नैनी प्रयागराज कमि0 प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

2. उ0नि0 सोहराब अहमद थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

3. उ0नि0 शिव जी गुप्ता थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

4. उ0नि0 उत्कर्ष सिंह थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

5. म0उ0नि0 ज्योति सचान थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

6. म0उ0नि0 नेहा चौधरी थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top