*प्रयागराज*
दिनांक 29-09-2024 को कटघर क्षेत्र में *जनहित मिडिया वेलफेयर सोसायटी संगठन* की मिटिंग आयोजित किया गया
दिनांक 29-09-2024 को कटघर क्षेत्र में *जनहित मिडिया वेलफेयर सोसायटी संगठन* की मिटिंग आयोजित किया गया जिसमें पत्रकार एकता एवं समाज सेवा,जन कल्याण के सम्बन्ध में चर्चा किया गया तथा महिला शोषण, गरीब किसान,असहाय पीड़ित की किस तरह से संगठन के माध्यम से पीड़ियों को न्याय दिलाया जाय ।
इस मौके पर संघठन में सांई न्यूज़ मुख्य संपादक राजिक, मोहम्मद हारून,भारतीय जनता पार्टी के खुल्दाबाद मण्डल अध्यक्ष एकलाख हुसैन संगठन के संयोजक प्रदीप चौहान आशीष कुमार,मोहन गुप्ता,बमरौली से अरशद,मोहम्मद रिजवान, मऊआइमा से मोहम्मद जाकिर,महेवा क्षेत्र से अनिल कुमार,मोहम्मद नईम आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।