*प्रयागराज पुलिस ने जाली नोट के अवैध कारोबारियों का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, उपकरण बरामद*

0

 *नकली नोट बनाने बाले गैंग का हुआ खुलासा*


श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज महोदय व श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगर महोदय के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/08/2024 को अभियुक्तगण 1. मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद अहमद निवासी अंधीपुररोड गौसनगर थाना करैली जनपद प्रयागराज उम्र 18 वर्ष को मय 100 रूपये के नकली नोट की दो गड्डियां जिसके प्रत्येक गड्डी में 100-100 नोट तथा कुर्ते की बांयी जेब में रखा एक गड्डी जिसमें 100 नकली नोट हैं के साथ 2. मोहम्मद साहिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी करामात की चौकी थाना करैली जनपद प्रयागराज उम्र 18 वर्ष को दो गड्‌डी जिसमें 100-100 नोट के साथ तथा 3. जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान निवासी आजाद बस्ती थाना बाशुदेवपुर जनपद भदसर उड़ीसा उम्र 23 वर्ष को उसकी निशादेही पर कमरे से एक अदद लैपटाप बरंग सिल्वर एचपी कम्पनी का, एक अदद कलर प्रिन्टर बरंग काला/नीला एचपी कम्पनी का, एक अदद कीबोर्ड बरंग काला जेबरोनिक्स कम्पनी का, एक अदद माउस बरंग काला लैपट्रिक्स कम्पनी का, दो अदद कटर ब्लेड, एक अदद कैंची, दो अदद स्केल (पटरी), एक अदद इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप व तैयार 100....100 रूपये के कुल 1300 नकली नोट जिस पर संख्या 979331 अंकित है तथा कुल 234 पेज पर प्रिन्टेड नकली नोट जिस पर भी संख्या 979331 अंकित है, तीन बन्डल खुला हुआ पेपर जिस पर नकली नोट की छपाई की जा रही बरामद हुआ 4. मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन पुत्र स्व० आशिकुल रहमान निवासी 140 अतरसुईया थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज उम्र 25 वर्ष को पहलवान जूस वाली गली सि०ला0 से समय करीब 10.30 बजे दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की हस्व निशादेही पर उक्त सामान बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/2024 धारा 178,179,180,181,182(1) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राम अवतार यादव को सुपुर्द की गयी। उ0नि0 उपरोक्त द्वारा अभियुक्त गण उपरोक्त का माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top