प्रयागराज डंपर से कुचलकर बाईक सवार की मौत और दूसरा साथी घायल
प्रयागराज यमुनापार नैनी क्षेत्र रीवा रोड स्थित टी सी आई चौराहा राजपूत ढाबा के समीप चौराहे पर डंपर की चपेट में मोटर साइकिल आने से पूर्व ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में बाइक पर सवार उनका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के पश्चात मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गईं जिससे सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई पुलिस को खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुच गई घटना स्थल से चालक डंम्फर लेकर फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है घटना की खबर परिजन को मिलने बदहवास हो गये।
नैनी थाना क्षेत्र चाका ब्लाक अंतर्गत नीवी क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान अम्रत लाल भारतीय (55) अपने साथी को बैठाकर शहर की तरफ जा रहे थे रीवा राज्य मार्ग पर टी सी आई चौराहा राजपूत ढाबा के पास सोमवार को दोपहर लगभग डेढ बजे तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक को धक्का मार दिया जिससे प्रधान और उसके साथ बाईक पर सवार युवक छिटककर दूर जा गिरे इसके पश्चात डंपर चालक ने सड़क पर गिरे पूर्व प्रधान को रौंदते हुए भाग निकला हादसे को दूर खड़े लोगों ने देख शोर मचाने लगे और डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक डंपर लेकर भाग निकला घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में घायल युवक को नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।