आज दिनाक 24/08/24 को एसआरकेडी पब्लिक स्कूल, दांडी बाजार, संवाद में कृष्ण जन्माष्टमी धाम धूम से मनाया गया
जिसमें बच्चों ने नृत्य और प्रदर्शन के माध्यम से कृष्ण लीला प्रस्तुत की जिसमें बच्चों ने कालिया नाग वध, कृष्ण सुदामा की मित्रता, कृष्ण आरती, गणेश वंदना , हांडी फोड़ जैसे कार्यक्रम पर प्रस्तुति की साथ ही कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उत्थाने और राधा माखन मरने की झांकी भी दिखई गई ।
सभी परफॉर्मेंस से बच्चों ने वाहा उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया कुछ परफॉर्मेंस से तो अभिभावक की आंखों से आंसू भी आए अपने बच्चों का टैलेंट देख एसआरकेडी पब्लिक स्कूल के जन्माष्टमी उत्सव में प्रबंधक अश्वनी कुमार शिक्षक लक्ष्मीकांत, शिल्पा हीरा, दिव्या, गुलिस्ता, आभा, पूर्णिमा आदि वा एंकर प्रिया मांझी , सभी अभिभावक गण उपस्थित रहे ।