नैनी में युवक की चाकू से वारकर उतारा मौत के घाट
आरोपियों की तलाश में पुलिस का ताबड़तोड़ दबिश जारी
*नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवकी गांव के प्राइमरी स्कूल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रात लगभग 10:00 बजे गांव के ही रहने वाले कुछ युवक गुटबाजी करते हुए वहां पर एकत्र हुए थे। बताया जाता है कि मोमेज आदि खाने-पीने की बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। बात आगे बढ़ी तो उक्त गांव के रहने वाले अंकित भारतीया (23) पुत्र राजकुमार भारतीया के सीने के पास चाकू से कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे अरैल तिराहे पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने गांव के ही मोहित शर्मा उर्फ मोहित पंडा पुत्र रोहिणी प्रसाद सहित अन्य मौजूद युवकों पर अंकित भारतीया की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है। पुलिस हत्यारोपियों के करीब पहुंच चुकी है और जल्द से जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।