मां तुझे प्रणाम और भारत माता की जय के साथ पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली गई

0

 'माँँ तुझे प्रणाम' और भारत माता की जय के साथ पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली गई 

प्रयागराज:सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर तिरंगे की आन बान और शान का समागम तिरंगा लेकर रैली निकालकर किया।हाथों में तिरंगा ध्वज के साथ स्वतंत्रता का जय घोष किया।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 'मां तुझे प्रणाम 'श्रृंखला के तहत यह रैली निकाली गई। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत ग्रहणीयां हाथ में तिरंगा ध्वज के साथ स्वतंत्रता का जय घोष करती रहीं।रैली में सबने देशभक्ति गीत गाए।ग्रहणीयां तिरंगे कि आन,बान,शान को लहरा कर चलीं। कार्यक्रम में रैली की विशेषता थी कि सभी ग्रहणीयां मिलकर देश भक्ति के गीत गाते चलती रहीं।धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त का उत्साह दिखा।सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष समाजसेविका डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि हम सब लोग सभी राष्ट्रीय पर्व और हमारे सभी धर्म के पर्व मिलकर साथ-साथ मानते हैं। यही हमारे देश कि विशेषता है।हम सब गृहणीयों को अपने बच्चों को शिक्षा, संस्कार,स्वच्छता, पर्यावरण पशु पक्षी का संरक्षण आदि जो भी हमारे समाज के हित में हो उसके बारे में बताएं और बच्चों में जागरूकता करके समाज को आगे बढ़ाना है। यही हर ग्रहणी का दायित्व है।नीलिमा ने बताया कि हम 15 अगस्त क्यों मनाते हैं।बेटा और बेटी से हर क्षेत्र में बराबर का व्यवहार करना चाहिए,उन्हें बताना चाहिए कि समाज में हमें कैसे रहना है। नारी को किस प्रकार आगे बढ़ाना है इस विषय पर बहुत ही ज्ञानवर्धक लेख पढ़ा।शोभा ने देशभक्ति गीत गया।मोंटू ने कहा हमें स्वच्छता का ध्यान रखना है। नीतू ने कहा हमें पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाना है।रचना ने कहा हमें किसी तरह का भी आपस में बैर भाव नहीं रखना है।शकीला ने कहा शहीदों को हम सबका शत शत नमन।समीना ने कहा इस रैली में मुझे बड़ा आनंद आया।राष्ट्रीय हित सर्वोपरि होना चाहिए।सुमन ने कहा वर्षा भी हमारे साथ राष्ट्रीय पर्व झूम झूम के बरस कर मना रही है।अन्नपूर्णा ने कहा कि जल की एक-एक बूंद बचाना है।डॉली ने कहा की सार्वजनिक स्थल को साफ रखना हम सभी का दायित्व है। संगीता ने कहा हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए, प्लास्टिक हमारे लिए बहुत हानिकारक है। छाया ने कहा कि हम सभी को पशु पक्षी से प्रेम करना चाहिए।सिंपल ने कहा कि हमें साल में कुछ दिन गांव में बिताना तथा गांव के विकास पर ध्यान देना चाहिए।विद्या ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना चाहिए।पार्क के गार्ड शिव को और स्वच्छता कर्मी अशर्फी को और टिकट देने वाले सरदार जी को संस्था ने सम्मानित किया। सम्मान पाकर कर्मचारी की खुशी देखकर बड़ा सबको आनंद आ आया।सबने घर में निर्मित पकवान को साथ मिलकर खाया। किरण ने कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे अच्छा है हम सबके सुख और कल्याण की कामना करते हैं।सबने एक दूसरे को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रचना ने किया संगीत का कार्यक्रम डॉ रश्मि शुक्ला और शोभा द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन विद्या ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top