मदरसे में कुरान मुकम्मल करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
दुर्गागंज।प्रतापगढ़ कचेहरी मस्जिद के पास स्थित मदरसा अल मंसूर इस्लामिक स्कूल में छोटी उम्र में अरबी भाषा की पवित्र कुरान शरीफ को मुकम्मल करने वाले इकरा बानो, इफत बानो, मुबस्शरा बानो, लाइबा बानो,मरियम बानो, सदफ अमान,मोहम्मद समद को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र, पवित्र कुरआन शरीफ, तस्बी प्रदान कर बच्चों की हौसला अफजाई की गई।
इस तरह एक और प्रोग्राम सामान्य ज्ञान का कंपटीशन कराया गया जिसमे हिबा बानो प्रथम, दितीय पर जिकरा बानो, तृतीय पर आयशा बानो रही है। इस मौके पर मुख्यअतिथि मौलाना फरहान ने कहा कि किसी भी भाषा को इतनी कम उम्र में पढ़ लेना दूसरों के लिए एक हौसला देना होता है वही विशिष्ट अतिथि जफरुल हसन एडवोकेट ने बच्चो का हौसला अफजाई किया।
अल मंसूर इस्लामिक स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना अनवर हुसैन नदवी ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को दीनी व दुनियावी सभी प्रकार की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है।इस मौके पर डॉ.शमीम अंसारी अबरार अहमद,शाहिद अली,मौलाना शाहबान,संचालक मौलाना सलमान सहित अन्य लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।