प्रयागराज नैनी क्षेत्र अरैल रोड पुलिया के पास एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल रात्रि में सामने से तेज़ गति से आ रही गाड़ी को बचाने में खुद की गाड़ी अनियंत्रिण होने के कारण पुलिया के बग़ल नालें में जा गिरी।
मिली जानकारी अनुसार नैनी थाना क्षेत्र अरेल रोड पुलिया के पास एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल की कार के सामने रात्रि में तेज़ गति से आ रही गाड़ी को बचाने में खुद की गाड़ी अनियंत्रिण होने के कारण पुलिया के बग़ल नालें में जा गिरी जिससे चौकी प्रभारी गम्भीर रूप से घायल हुए ।
सूचना मिलते ही नैनी थाना पुलिस क्षेत्रिय एग्रीकल्चर चौकी पुलिसकर्मी पहुंच कर उन्हें तत्काल उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार किया जा रहा है।