दिनांक-05.11.2023*
*थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से
थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 574/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 513/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित 03 अभियुक्त 1. अभिषेक कुमार पुत्र स्व0 दीपक तिवारी निवासी म0न0 312/273 मोहत्सिमगंज नियर चमेली बाई धर्मशाला के पास थाना कोतवाली प्रयागराज 2. मोनू पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी अशोक टाकीज चौराहा दाउद नगर थाना नैनी प्रयागराज 3. विमल चन्द्र पुत्र सतीश चन्द्र अग्रवाल निवासी डाण्डी थाना नैनी प्रयागराज को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर लेप्रोसी चौराहे से आगे रीवा रोड पर डाट पुल के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से चोरी का 37 किलो 700 ग्राम एल्युमिनियम तार (सम्बन्धित मु0अ0सं0 574/2023) व चोरी का तार/सामान के बिक्री के 8000 रूपए नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 513/2023) बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. अभिषेक कुमार पुत्र स्व0 दीपक तिवारी निवासी म0न0 312/273 मोहत्सिमगंज नियर चमेली बाई धर्मशाला के पास थाना कोतवाली प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष ।
2. मोनू पुत्र योगेन्द्र प्रसाद नि0 अशोक टाकीज चौराहा दाउद नगर थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।
3. विमल चन्द्र पुत्र सतीश चन्द्र अग्रवाल निवासी डाण्डी थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0 513/2023 धारा 379/411/413 भा0द0वि0, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 574/2023 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- चोरी का 37 किलो 700 ग्राम एल्युमिनियम तार सम्बन्धित मु0अ0सं0 574/2023
2- चोरी का तार/सामान के बिक्री के 8000 रू0 नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 513/2023
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 उमाशंकर सिंह ,चौकी प्रभारी नैनी कस्बा, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी मामा भांजा ,थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 आनन्द कुमार सिंह ,थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 सुर्दशन सिंह, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 श्री रणजीत सिंह,एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 विनोद कुमार, एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 फिरोज खां,एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हे0का0 गौरव अत्रि , एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 रंजीत कुमार यादव, एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 अनुराग यादव, एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय, एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. का0 मनोज कुमार यादव, एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।