*दिनांक 05.11.2023*
*थाना करछना पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट इलाहाबाद द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित एसटी नं0 242/21 अपराध संख्या 25/19 धारा 323/504/506/325 भा0द0वि0 व 3(2)Vए एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टी 1.गुलाब चन्द्र साहू पुत्र हौसला प्रसाद 2. राधेश्याम साहू पुत्र हौसला प्रसाद निवासीगण चकमिश्रान का पुरा थाना करछना प्रयागराज को थाना करछना पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.11.2023 को ग्राम चकमिश्रान का पुरा थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-*
1.गुलाब चन्द्र साहू पुत्र हौसला प्रसाद निवासी चकमिश्रान का पुरा थाना करछना प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. राधेश्याम साहू पुत्र हौसला प्रसाद निवासी चकमिश्रान का पुरा थाना करछना प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*
एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित एसटी नं0 242/21 अपराध संख्या 25/19 धारा 323/504/506/325 भा0द0वि0 व 3(2)Vए एससी/एसटी एक्ट, माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट इलाहाबाद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 हरिशंकर मिश्रा, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अखिलेश राय, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 कमलेश यादव, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 विजय बहादुर चौहान, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।