राष्ट्रीय समाचार पत्र अस्बाबे हिंदुस्तान एवं आईना ए मुल्क के स्थापना दिवस पर हुआ महा पत्रकार सम्मेलन
आज दिनां पाच मई दो हजार पच्चीस को राष्ट्रीय समाचार अस्बाबे हिंदुस्तान एवं आईना ए मुल्क के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ महा पत्रकार सम्मेलन हिन्दुस्तान एकेडमि मे आयोजित हुआ
जिसमें शहर के तमाम पत्रकार भारी संख्या में मौजूद रहे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर गणेश केसरवानी एवं डाक्टर बी के कश्यप तथा डाक्टर नाज फातिमा डारेक्टर नाज हास्पिटल समेत शहर के तमाम दिग्गज सम्मानित लोग उपस्थित रहे
जिसमें संस्थापक एवं सम्पादक शबिना खातुन व अब्बास भाई कि तरफ् से दीप उज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही तमाम कवियों ने अपना जलवा बिखेरा व मंच की शोभा बढ़ाई वहीं सभी पत्रकारों को माल्यार्पण करके अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान पत्र के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सह्भोज कार्यक्रम के बाद समस्त पत्रकार एक दूसरे को अभिवादन करते हुए प्रस्थान किये एवं एक मजबूत पत्रकारिता संगठन का आश्वासन दिया
प्रयागराज से मोहम्मद नईम