*दिनांक-21.05.2025*
*थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय एनआई एक्ट द्वितीय इलाहाबाद द्वारा निर्गत वारण्ट मु0नं0 1950/23 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त राजेश कुमार केसरवानी पुत्र लल्लू केसरवानी निवासी 163 महेवा पट्टी पश्चिम उपरहार थाना नैनी जनपद प्रयागराज को दिनांक 20.05.2025 को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
राजेश कुमार केसरवानी पुत्र लल्लू केसरवानी निवासी 163 महेवा पट्टी पश्चिम उपरहार थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 39 वर्ष ।
*संबंधित वारण्ट का विवरण-*
मु0नं0 1950/23 धारा 138 एनआई एक्ट, माननीय न्यायालय एनआई एक्ट द्वितीय इलाहाबाद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 उत्कर्ष सिंह थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।
2. हे0का0 राजकुमार थाना नैनी कमि0 प्रयागराज ।