डा. भीमराव अम्बेडकर साहब जी की जयंती के पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
प्रयागराज दिनांक 13.04.2025 को इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा शाम 05. बजे दरियाबाद में विश्व रत्न. सविधान निर्माता. दलित . मसीहा. डा. भीमराव अम्बेडकर साहब को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया. सचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा जी ने किया और समिति के अध्यक्ष श्री हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर विचार रखा. विश्व रत्न . दलितों के बाबा साहब ने सविधान की रचना कर दिया. जिसे मेरे दलित. भाईयों को उनका हक़ मिले.आज जो भी अधिकार मिला है हमारे बाबा साहब ने सविधान रचना करके दिलाया है देश के महान पुरुष को कोटि कोटि नमन करते भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. परशुराम चौहान .ज़ुबैर अहमद. मोहम्मद नासिर.अजय यादव. राजकुमार यादव. मो. रिजवान. मोबिन.नजफ़ फातिमा. बबलू. मौअज़्ज़म अंसारी. यूनुस रियाज़.सय्यद हुसैन अब्बास आदि जन मैजूद रहे।