लापता बूढ़ी माँ को खोजने में दर दर भटक रहे हैं नन्द और बेटा ---------
प्रयागराज :- प्रयागराज रेलवे स्टेशन की घटना है बलमदीना मिंज 75 वर्ष उत्तम नगर नई दिल्ली की रहने वाली हैं दिनांक 21 1 2025 को अपने बेटे एलेक्स मिंज 28 वर्ष और नंद सुनीता लकड़ा 45 वर्ष के साथ रांची से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं
प्रयागराज जंक्शन ट्रेन पहुंची तो बलमदीना मिंज ट्रेन में खड़ी हुई दिखाई दीं समय लगभग 4:30 बजे सुबह नंद और बेटा दोनों नींद में थे ट्रेन चलने के बाद जब इन लोगों ने देखा तो वह दिखाई नहीं दीं फिर इन लोगों ने ढूंढना शुरू किया कुछ पता नहीं चला तो इन लोगों ने ट्रेन की चैन पुलिंग करके ट्रेन को रोक कर उतरना चाहा लेकिन जीआरपी और टीटी ने इन लोगों को धमकाना शुरू कर दिया जुर्माने की बात करने लगे उनकी किसी भी फ़रियाद को नहीं सुना कानपुर पहुंचने पर ये लोग ट्रेन से उतरकर प्राइवेट वाहन द्वारा प्रयागराज वापस आए और जीआरपी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया तो जीआरपी ने एलेक्स और सुनीता को सीसी कैमरे के फुटेज दिखाएं
उसमें बलमदीना मिंज एक सीढ़ी के पास खड़ी हुई दिखाई दीं उसके बाद उनका कुछ पता नहीं लग पाया एलेक्स और सुनीता दर-दर भटक रहे हैं आज दिनांक 8.4.2025 को मिलने पर एलेक्स और सुनीता ने आपबीती सुनाई और रोते बिलखते अपने माँ को जगह जगह ढूंढने के लिए भटक रहे हैं।