त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के द्वारा 101 कन्याओ के सामूहिक विवाह के लछ्य को लेकर आगे बढ़ाते हुये दिनांक 12 अप्रैल 2025 को 15 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में संपन्न हुआ!

0

 त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के द्वारा 101 कन्याओ के सामूहिक विवाह के लछ्य को लेकर आगे बढ़ाते हुये दिनांक 12 अप्रैल 2025 को 15 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में संपन्न हुआ!

कार्यक्रम की शुरुआत *विशिष्ट अतिथि श्री रिंकू निषाद जी* के द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ,प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का स्मरण माँ सरस्वती जी श्री हनुमान जी की पूजा, समिति के कर्मयोगी श्री चंद्रभान सिंह,राजेश निषाद बजरंगी, वीरेंद्र स्वरूप बाथो, मोहित निषाद जी, उमेश निषाद आदि के द्वारा की गयी..कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि निषादराज की उपाधि से अलंकृत निषाद राज गुह्य के कुलवंशज परम् आदरणीय डॉ. बी. के. कश्यप जी व कुलवधु श्रीमती रीता निषाद जी* के द्वारा सभी कन्याओ को उपहार के रूप में नगद धनराशि प्रदान कर उनके सुखमय जीवन की कामना की! *माननीय विधायक श्री पीयूष रंजन निषाद जी* के कर कमलो से सभी जोड़ो को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया.


कार्यक्रम की अध्यक्षता *श्री स्वामीनाथ त्रिपाठी जी* प्रधानाचार्य हिंदी विद्या पीठ प्रयाग, मंच संचालन *श्री संतोष तिवारी,चंद्रभान सिंह, मंच व्यवस्थापक श्री प्रदीप भारतीय जी,श्री अनिल जायसवाल जी, श्री नारायण यादव जी* के नेतृत्व में शानदार रही...

कन्या श्रृंगार अथवा वर कन्या भोजन की व्यवस्था सम्पूर्ण मातृशक्तियों के द्वारा अतुलनीय रही..बारात निकासी, मेहमानों की आवभगत स्वागत, जलपान,मैंनेजमेन्ट सम्पूर्ण देवतुल्य समिति पदाधिकारी व सेवको की रही....

इस कार्यक्रम में आये सभी देवतुल्य साथियो, सहयोगियों, मातृशक्तियों, सेवको, मिडिया बन्धुओ, कर्मचारियों को साधुवाद इस कार्यक्रम के सफल होने की बधाई.



प्रयागराज से मोहम्मद नईम

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top