श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा की पेशवाई यात्रा निकाली गई

0

श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा की पेशवाई यात्रा निकाली गई

भी

 पंचायती निर्मल अखाड़ा की पेशवाई यात्रा पथरचट्टी रामलीला मैदान से निकलकर प्रयाग संगीत समिति, विवेकानन्द मार्ग (हीवेट रोड), जानसेनगंज चौराहा से बांये मुड़कर घण्टाघर चौराहा से ओल्ड जीटी रोड पर बांये मुड़कर बताशामण्डी, रामभवन चौराहा से दाहिने मुड़कर बडा चौराहा से पुनः बांये मुड़कर आर्यकन्या चौराहा से शंकरलाल भार्गव मार्ग होकर एडीसी सीमेट्री मार्ग पर बांये मुड़कर राम जानकी मंदिर से आगे बढकर तालाब नवलराय मार्ग पर दाहिने मुड़कर नया यमुना ब्रिज मार्ग को पार कर दाहिने त्रिवेणी मार्ग पर मिलने वाले अप्रोच मार्ग से होते हुए फोर्ट रोड चौराहा, त्रिवेणी मार्ग से त्रिवेणी मध्य पांटून पुल पारकर अखाडा शिविर में सकुशल प्रवेश किया।*

अखाड़े में सम्पूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रूट एवं मार्ग की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश चन्द्र सोनकर, उत्तरी झूंसी एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।

यात्रा में शामिल संतों का स्वागत  एसएसपी कुम्भ, श्री राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।

पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों  को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी।


                 प्रयागराज से संवाददाता अनिल कुमार 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top