पीरजादा बगिया कीडगंज में दरगाह शरीफ हज़रत शेख़ मुहीबउल्ला दादा मियां का उर्स धुमधाम से मनाया गया ।
प्रयागराज पीरजादा बगिया कीडगंज में दरगाह शरीफ हज़रत शेख़ मुहीबउल्ला दादा मियां का उर्स माहे चांद आठ रजब को बड़ी धूमधाम से मनाया गया दरगाह के नायब सज्जादानशीन मुफ्ती हाफिज शाह मुकर्रब उल्लाह अली मियां ने दरगाह शरीफ पर फजिर बाद नमाज गुशल कर फातिहा कर सलाम पेश किया
उसके बाद दरगाह पर आएं हुए जायरीनो ने अदब के साथ आस्ताने पर फूल माला इत्र खूशबू चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ते हुए दुआएं मांगी बाद मगरिब सज्जादानशीन ने फातिहा और सलाम पेश किया और सभी के जायरीन और देश में अमन चैन भाई चारा एकता के लिए आस्ताने पर दुआएं मांगी गई
दरगाह के मैदान में फूल माला और मिठाइयो की दुकान सजी रही दरगाह पर बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी ने दरगाह पर अकीदत पेश किया दरगाह के कमेटी एवं आस्ताने के खिदमतगार देखरेख में लगे रहे इस मौके पर कीडगंज थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा दृष्टि से मैजूद रहे।
प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट