जन जाग्रति सेवा संघ प्रयागराज ने अस्थाई बसेरा स्कूल कालेजो को बनाए रेन बसेरा के लिए प्रशासन से की मांग
जनजागृति सेवा संघ प्रयागराज* कि आवश्यक सभा बाई का बाग कार्यालय प्रयागराज मे हुआ जिसमे प्रशाशन से मांग किया गया कि प्रशाशन श्रद्धांलुओं को रोकने के लिए अस्थाई बसेरा स्कूल कालेजों को बनाये जो रेन बसेरा बनाया गया है वो भीड़ को देखते हुए अपर्याप्त ऊंट के मुँह मे जीरा जैसा है इसलिए प्रशाशन को तत्काल मुख्य स्नान पर्व पर स्कूल कालेज को यात्रियों के रुकने के लिए आपात स्थिति समझते हुए खोल देना चाहिए जिससे श्रद्धांलुओं को खुले मैदान य खुले सड़को पर ना सोना पड़े तथा इस सन्दर्भ मे सूचना भी प्रसारित करे l श्री vishambhar पटेल जी ने मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सभी बारात घरों गेस्ट हॉउस को भी आपात स्तिथि देखते हुए श्रद्धांलुओं के लिए खोलने कि मांग किया है
सभा मे सर्व श्री मनोज निषाद जी कि अध्यक्षता मे हुआ प्रशांत श्रीवास्तव निशा मिश्रा अजय टेनि रविंद्र श्रीवास्तव vishambhar पटेल जी अन्नू जी पूजा यादव सीमा रावत पप्पू जी इरशाद अहमद मुन्ना भाई आशीष आशीष पंकज सनाथ सचिन्द्र सुनील सुनील संतोष निषाद आदि उपस्थित थे l