थाना मेजा पुलिस द्वारा बीस हजार रुपए का इनामिया एवं गैंगस्टर एक्ट वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
*थाना मेजा पुलिस द्वारा 20,000 रुपये का ईनामियां एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.01.2025 को माण्डा तिराहे से मु0अ0सं0 469/22 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के वांछित एवं 20,000 रुपये के ईनामियां अभियुक्त सोनू उर्फ भूपई विश्वकर्मा पुत्र कमलाशंकर विश्वकर्मा निवासी पियरी महुली थाना कोरांव प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*संक्षिप्त विवरण* -
थाना कोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 469/22 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ भूपई विश्वकर्मा पुत्र कमलाशंकर विश्वकर्मा निवासी पियरी महुली थाना कोरांव प्रयागराज पर 20,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर प्रयागराज के विभिन्न थानों में कुल 15 अभियोग पंजीकृत है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लागतार प्रयास किया जा रहा था। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को माण्डा तिराहे से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी ।