प्रयागराज के शहर में बाइकर्स गैंग ने चेन लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से आतंक मचा रखा है

0

   PMN24 🆕 Media Agency SERVICES 

 प्रयागराज शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक, दिनदहाड़े     महिला    से चैन छीनी!

प्रयागराज के शहर में बाइकर्स गैंग ने चेन लूट की

ताबड़तोड़ घटनाओं से आतंक मचा रखा है। प्रीतमनगर में शुक्रवार को सरेशाम महिला के गले से चेन खींचकर बदमाश भाग निकले। इससे पहले एयरपोर्ट क्षेत्र में शिक्षिका से दिनदहाड़े 18 हजार नकदी भरा पर्स छीनकर बाइकसवार बदमाश भाग निकले थे। उधर, सिविल लाइंस में राह चलते मोबाइल लूट करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पूजा सिंह प्रीतम नगर की रहने वाली हैं। वह शुक्रवार को शाम छह बजे के करीब सामान लेने बाजार जा रही थीं। विवेकानंद चौराहे के पास बाइक से आए बदमाश उनके गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की नजर पड़ी। हालांकि, तब तक बदमाश भाग चुके थे।

इससे पहले तीन दिसंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने ही स्कूल से लौट रही शिक्षिका से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में नकदी भरा पर्स छीना था। साबिस्ता परवीन घुंघरू मार्केट, साहू चौराहे के पास रहती हैं। वह महामाया गर्ल्स इंटर कॉलेज मखऊपुर चायल कौशाम्बी में शिक्षिका हैं। दोपहर 3:30 बजे के करीब वह ऑटो से घर लौट रही थीं। ऑटो ट्रिपलआईटी रोड झलवा तिराहे के पास पहुंची थी कि तभी बाइकसवार दो युवक आए। इनमें से पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और फिर दोनों भाग निकले। बैग में नकदी के अलावा मोबाइल, दो छोटे पर्स, चाबी व जरूरी कागजात भी थे। धूमनगंज व एयरपोर्ट थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top