PMN24 🆕 Media Agency SERVICES
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 में आए पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करने हेतु उनसे मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगाई जा रहे प्रत्येक वर्ष खोया पाया शिविर का उद्घाटन किया एवं पुलिस प्रशिक्षण शिविर के अंदर पुलिस कर्मियों को अपने उद्घोषक भाषण से संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अब वक्त फेसबुक और इंस्टाग्राम में रील बनाने का नहीं है। क्योंकि हमारे पूर्वजों एवं घर के बड़ों ने एक बात साफ तौर से कही है की *नजर हटी की दुर्घटना घटी*। इस चीज को हमें ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि जहां महाकुंभ 2019 में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए थे, वही इस बार 42 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। इसके अलावा इस बार विदेश से भी श्रद्धालु महाकुंभ 2025 में शिरकत करेंगे और अगर आप सतर्क हैं आपकी निगाह अपने कार्य क्षेत्र पर है तो आप कभी भी असफल नहीं होंगे, और अगर आप असफल नहीं होंगे तो वे सबसे ज्यादा सुरक्षित होंगे।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी हमें न केवल सजग करता है बल्कि वह हमें यह भी बताता है कि हमें क्या करना चाहिए। तो हम टेक्नोलॉजी को आई ट्रिपल सी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की देखरेख करने वाले हमारे विभागों को सौंप देना चाहिए और हमें अपनी निगाह अपने कार्य क्षेत्र पर जमा देना चाहिए। 1 जनवरी के बाद से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा और कतिपय यह बढ़ता ही रहेगा। तो हमें सजग और सतर्क रहना चाहिए ताकि देश और समाज के शत्रु किसी प्रकार के अफवाह फैला ना सके। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि इस मेले में जानवर कुत्ते और देशद्रोही सभी प्रवेश करेंगे हमें ऐसे समाज विरोधियों को केवल खदेड़ना है बल्कि पूरे मेल क्षेत्र को सुरक्षित कर देश के सबसे बड़े पुलिसिंग व्यवस्था को एक मानक देना है। आज हमारी ओर न केवल देश बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी देख रहे हैं तो हम ऐसा कुछ भी न होने दे जिससे हमारी साख और नाक पर किसी प्रकार की खरोच आ सके