अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा पुरुष आयोग औरअंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा पुरुष आयोग और पुरुष मंत्रालय की मांग
उत्तर प्रदेश प्रयागराज सिविल लाइन चौराहा के पास दिनांक 10 /12/ 2024 को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा पुरुष आयोग और पुरुष मंत्रालय की मांग करते हुई विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाया गया की प्रताड़ित पुरुष की कही नहीं सुनवाई पुरुष जाये तो जाएं कहा
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने कहा की इलाहाबाद जन कल्याण समिति 10 सालों से पुरुष आयोग और पुरुष मंत्रालय की मांग लगातार कर रही है
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हन्जला ने कहां की लगातार पुरुष आयोग पुरुष मंत्रालय के लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र दिया जाया रहा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम चौहान. ज़ुबैर अहमद. मोहम्मद रिज़वान. अजय यादव. कृष्णा गोपाल जी. मोअज्जम अंसारी. आसिफ. यूनुस रियाज,मोहम्मद नासिर आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट