न्यूज़ बस्ती..
PMN24 🆕 Media Agency SERVICES
*समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय "सुदामा" हुए सम्मानित*
डा.विरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने सुदामा को बताया आधुनिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस*
छावनी कस्बावासियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनके द्वारा छावनी में यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर कराने हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया
डा.विरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अशोक स्तम्भ देकर सम्मानित किया श्री पाण्डेय ने लोगों के इस सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाजसेवा व पीड़ितों की समस्या का समाधान ही सबसे बड़ा कर्म व धर्म है और मैं सदैव इस मार्ग पर चलता रहूंगा।
इस मौके पर रोहन सिंह, रामजी पाण्डेय, राजीव पाण्डेय,राम सेवक गुप्ता,राजेन्द्र चौधरी,प्रेम पाण्डेय, हरीश मौर्या, विनोद सिंह, सुनील गुप्ता, फारूख अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बावासी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।