*प्रेस नोट
*दिनांक-11.11.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.11.2024 को मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-922/18 धारा-138(बी) भा0 वि0 अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शेरबहादुर पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम बरौत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास ग्राम बरौत के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
शेरबहादुर पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम बरौत थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*
मु0नं0-922/18 धारा-138(बी) भा0 वि0 अधिनियम मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 प्रमोद कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।