*प्रेस नोट*
*दिनांक-* 11.11.2024
*थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद*
थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.11.2024 को 02 अभियुक्त 1. महेश प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी मातादीन का पुरा थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. सुन्दर लाल यादव उर्फ फोटो यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव निवासी बन्सियारा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत एस0टी0पी0 प्लान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-344/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. महेश प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी मातादीन का पुरा थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. सुन्दर लाल यादव उर्फ फोटो यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव निवासी बन्सियारा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 32 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-344/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4) भा0न्या0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल वाहन सं0-UP 35 N 3784
2. अपाचे मोटर साइकिल वाहन सं0-UP 70 EX 5242
3. अपाचे मोटर साइकिल वाहन सं0-UP 73 U 7225
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विपिन यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 विनय कुमार यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 रामअधार यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 सूरज, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 शुभ्रांशु कुशवाहा, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अजीत सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 शैलेश कुमार, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।