*प्रेस नोट*
*दिनांक-11.11.2024*
*थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.11.2024 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-06 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-3646/2014 धारा-147/148/323/307/332/352/504/506/427/341/336/120B भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त रवीन्द्र गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम भेलखा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज व मु0नं0-1705/2023 धारा-147/149/323/504/506/427/308 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त ननकाई टेलर पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम भेलखा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत उनके निवास ग्राम भेलखा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-*
1. रवीन्द्र गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम भेलखा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. ननकाई टेलर पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम भेलखा थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 47 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*
1. मु0नं0-3646/2014 धारा-147/148/323/307/332/352/504/506/427/341/336/120B भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-06 इलाहाबाद ।
2. मु0नं0-1705/2023 धारा-147/149/323/504/506/427/308 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-06 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह, थाना सरायममरेज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
2. प्रशि0उ0नि0 सौरभ यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
2. प्रशि0उ0नि0 बालकेश, थाना सरायममरेज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
4. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नेरट प्रयागराज ।