त्रिवेणी संगम सेवा समिति द्वारा सर्वजातिय कन्या सामूहिक विवाह पर समिति द्वारा कन्याओं को लहंगा व मंडप पूजन सामग्री वितरित किया गया
प्रयागराज
त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा द्वारा सर्वजातीय कन्या सामूहिक विवाह के त्रितीय वर्ष का आगाज कन्याओ को लहंगा व मंडप पूजन समाग्री वितरित कर किया गया..साथ ही एक दुशरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की सुभकामनाये दी .इस अवसर पर समिति के सहयोगी सेवक सेविका आदि लोग उपस्थित रहें...
समिति के दिनेश यादव ने बताया की
सामूहिक विवाह 12 अप्रैल 2024 लगन बिहार गेस्ट हॉउस महेवा से 15 कन्याओ का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा इस मौके पर त्रिवेणी संगम सेवा समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं संस्था के मेम्बर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रयागराज से मोहम्मद नईम