प्रयागराज नाइट मार्केट में खुला बबल्स माॅकटेल रेस्टोरेंट का चौथा आउटलेट

0

 प्रयागराज नाइट मार्केट मे खुला बबल्स मॉकटेल रेस्टोरेंट का चौथा आउटलेट।

प्रयागराज । 

कम्पनी बाग, प्रयागराज के सामने नाइट मार्केट अपने स्ट्रीट फ़ूड रेस्टोरेंट्स के लिए मशहूर है। शाम ढलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगती है। लोग परिवार के साथ यहाँ एन्जॉय करने आते हैँ। अब लखनऊ और दिल्ली की तरह प्रयागराज मे भी स्ट्रीट फ़ूड और रेटोरेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गर्मिया आ रही हैँ और गर्मियों मे मॉकटेल की डिमांड धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। इसी क्रम मे आज प्रयागराज नाइट मार्केट मे बबल्स मॉकटेल का चौथा आउटलेट खोला गया। बबल्स मॉकटेल की मुख्य शाखा शहर के बहुचर्चित अटलान्टिस मॉल मे तीसरे फ्लोर पर पीवीआर के समीप स्थित है। इसके ओनर श्री मेराज कुरैशी ने अपना चौथा आउटलेट कम्पनी बाग, प्रयागराज के सामने नाइट मार्केट मे खोला है जिसका उद्घाटन श्री अशफाक अहमद सिद्दीकी, सहायक निबंधक, उच्च न्यायालय द्वारा किया गया। रेस्टोरेंट के ओनर श्री मेराज कुरैशी ने बताया कि इनके यहाँ 80 वैरायटी के मॉकटेल बनाये जाते हैँ साथ ही स्वीटकॉर्न भी अवेलेबल है। इस वक़्त एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी चल रहा है जिसमे एक ड्रिंक के साथ दूसरा ड्रिंक फ्री है। रेस्टोरेट मे फॅमिली के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है। रेस्टोरेंट के उद्घाटन मे मुख्य रूप से शहर मे स्पोकेन इंग्लिश के लिए मशहूर जामी सिर (इंग्लिश वाला), सय्यद आदिल हसन एवं अवैश सिद्दीकी को भी आमंत्रित किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top