विश्व जल दिवस शान्ति के लिए जल पर आयोजित हुआ संगोष्ठी कार्यक्रम

0

 *विश्व जल दिवस - 'शांति के लिए जल'  पर आयोजित हुआ संगोष्ठी कार्यक्रम*

जिला गंगा समिति प्रयागराज के  अतंर्गत वन विभाग  द्वारा आज  विश्व जल दिवस - 'शांति के लिए जल' थीम पर संगोष्ठी  कार्यक्रम का अयोजन किया गया l कार्यक्रम में  उप प्रभागीय  अधिकारी संगीता , जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह , कंपाइलर आशुतोष शुक्ला,  स्टेनो एच सी शुक्ला, आलोक पांडेय  एवम समस्त वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l  कार्यक्रम में उप प्रभागीय  अधिकारी ने  कहा पानी हर जीवित प्राणी के लिए मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है और पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते l

 भविष्य के लिए जल बचना अत्यंत जरूरी है ताकि आने वाले पीढ़ी  और भविष्य  सुरक्षित रह सकेl डीपीओ ने बताया वर्षा जल संचयन जल संरक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली सर्वोत्तम विधियों में से एक है। वर्षा जल को बर्बाद ना करके वर्षा जल को तालाबों के माध्यम से सहेजने  का प्रयास करना चहिए तथा नमामि गंगे अभियान के तहत लगातार नदिया एवं सहायक नदियों को बचाने के लिए आम जनमानस में चेतना लाने हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैl 

कंपाइलर आशुतोष शुक्ला ने  कहा इस विश्व जल दिवस पर, हम सभी को पानी के लिए एकजुट होने और शांति के लिए पानी का उपयोग करने, एक अधिक स्थिर और समृद्ध कल की नींव रखने की जरूरत है। स्टेनो  ने कहा की अपने जीवनशैली में पानी संरक्षण  हेतु छोटे छोटे बदलाव कर हम जल को बचाने का प्रयास कर सकते है l आलोक पांडेय ने कहा पानी की बचत और संरक्षण के लिए, पानी के पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग को अपनाया जाना चाहिए तथा कार्यक्रम का समापन जल शपथ दिला कर किया l




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top