अशोका गार्डन में नुक्कड़ नाटक एवं रैली से डेंगू नियंत्रण जागरूकता* *हस्ताक्षर कर लिया डेंगू नियंत्रण का संकल्प*

0
सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल मध्य प्रदेश शासन समाचार *अशोका गार्डन में नुक्कड़ नाटक एवं रैली से डेंगू नियंत्रण जागरूकता* *हस्ताक्षर कर लिया डेंगू नियंत्रण का संकल्प*
भोपाल: 26 अगस्त 2023 डेंगू नियंत्रण के लिए अशोका गार्डन क्षेत्र में जोन 9, में डेंगू नियंत्रण हेतु महाअभियान का आयोजन किया जिसमें रैली, कैनोपी नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।
डेंगू नियंत्रण एवं मलेरिया उन्मूलन हेतु शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे के नेतृत्व में मलेरिया, नगर निगम एवं एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा जनभागीदारी एवं सामुहिक सहयोग से जोन 9 अशोका गार्डन क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, संभागीय कीट विज्ञानी डॉ. मनमोहन महोलिया, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे, संचालनालय से आए श्री सिद्धिकी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।
जिला मलेरिया सलाहकार, सभी मलेरिया टीम, मलेरिया निरीक्षक, समस्त एंबेड टीम, हेल्थ ऑफिसर, जोन प्रभारी, एंटी लार्वा एवम स्टोर टीम, कायनात टीम, सहित समस्त लोग उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने कहा कि सभी टीम मिलकर लार्वा सर्वे एवं जागरूकता कार्यक्रम करेंगे, साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से बृहद रूप से जागरूकता फैलाई जायेगी। पार्षद प्रतिनिधि श्री अंकित दुबे ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है, लोगो में जरूर जागरूकता आएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा किसी भी कार्य को सुदृढ़ एवं सफल बनाने हेतु जनसहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है, अतः आज सभी लोगो के प्रयास से संयुक्त रूप से इस कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है, निश्चित रूप से सफल प्रयास होंगे।
संभागीय कीट विज्ञानी डॉ. मनमोहन महोलिया ने कहा की हर व्यक्ति अपने तय समयानुसार काम करे और सोच ले की जो मेरा काम है वो मुझे करना है, निश्चित प्रयास सफल होंगे। संयुक्त टीमों के डेंगू जनजागरुकता हेतु महत्वपूर्ण प्रयास है, टीमों के द्वारा इस क्षेत्र में जागरूकता माध्यम से डेंगू नियंत्रण में सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान समस्त टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से लार्वा सर्वे का कार्य किया एवं लोगो को हर सात दिवस में पानी बदलने एवं बचाव के बारे में बताया। साथ ही आई ई सी मैटेरियल से लोगो को जागरूक किया। अंत में सभी लोगो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उपस्थित सभी लोगो को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी एवंमलेरिया निरीक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह ने किया एवं कैंप प्रभारी श्री माइकल हैमिल्टन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। -0- क्रमांक/2385/248 विजय/राजेश बैन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top