जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थरवई, फाफामऊ एवं सोरांव थाने में सुनी जनता की समस्याएं

0
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थरवई, फाफामऊ एवं सोरांव थाने में सुनी जनता की समस्यायें




प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर किया रवाना



जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी





जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थाना थरवई, फाफामऊ एवं सोरांव पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने थाना थरवई में जनता की समस्याओं को सुनते हुए प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने थाना फाफामऊ पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। सुनवाई के लिए कुल 04 शिकायतें आयीं, जिनमें सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष सोरांव थाने में कुल 8 शिकायतें आयीं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों के समाधान के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों में लापरवाही या 
उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। 



इस अवसर पर डी0सी0पी0 गंगापार श्री अभिषेक भारती, एसडीएम फूलपुर श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम सोरांव श्री गणेश कनौजिया, एसीपी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top