[ब्यूरो-अरुण शुक्ला बाँदा]
कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति को मिल रहा जनसंपर्क में घर-घर सम्मान
बांदा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रचार शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी आदि शक्ति दीक्षित के जनसंपर्क दौरान आदिशक्ति को मिल रहा नगर वासियों का भारी समर्थन घर-घर के लोग कर रहे उनका स्वागत व सम्मान।
जनसंपर्क दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को पूरा आश्वासन दिया है की शहर में साफ सफाई स्वच्छता नाली खंभों पर लाइट रोड़ जो भी कमियां हैं जो भी विकास कार्य अधूरा है उनको हम निष्ठा भाव के साथ पूर्ण करेंगे पूरी लगन से जनता की सेवा करेंगे आप सब अपना अपना आशीर्वाद देकर विजई बनाएं। जनसंपर्क दौरान कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, वार्ड मेंबर सभासद संजय सिंह एवं कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता व लोग शामिल रहे।