[ ब्यूरो-अरुण शुक्ला बाँदा ]
बाँदा। वार्ड नंबर-19 से सभासद पद के कर्मठ, ईमानदार, शिक्षित युवा प्रत्याशी रोहित गुप्ता अपने
समर्थकों के साथ द्वार-द्वार जनसम्पर्क अभियान गतिमान से किया।
और अपने चुनाव चिन्ह
"अनाज ओसाता हुआ किसान" पर अपने वार्ड के लोगों से आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।
नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 19 शांति नगर, धीरज नगर, रुद्रनगर, पहाड़िया, पल्हरी, किलेदार का पुरवा से सभासद के कर्मठ इमानदार प्रत्याशी रोहित गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता ने लोगों से कहा।
"हर पल रहेगा एक ही प्रयास, वार्ड की तरक्की वार्ड का विकास"
अपना भारी आशीर्वाद देकर विजय बनाएं।