सर्वजातीय कन्या सामूहिक विवाह में बारह जोड़े हुए एक दूजे के
प्रयागराज के नैनी महेवा क्षेत्र मे त्रिवेणी संगम सेवा समिति, महेवा, प्रयागराज की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं विशिष्टजनों के सहयोग से द्वादश कन्याओं का सामूहिक विवाह अत्यंत ही भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न कराया गया!
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारचार से हुआ। इसमें मंच संचालक प्रदेश सचिव दिनेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विनोद दुबे ने सभी 12 जोड़ियों का जयमाल करवाकर तत्पश्चात् मंत्रोच्चार के साथ फेरे दिलवाकर विवाह सम्पन्न करवाया। वैवाहिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पियूष रंजन निषाद मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज समाज में ऐसे सामूहिक आयोजनों की नितांत आवश्यकता है क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह उनके लिए वरदान सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कल्याणीनंद गिरि “टीना माँ”, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बीके कश्यप, सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी रहे।
इस अवसर पर जूही सेवा संस्थान की अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक अवधेश निषाद, विजय रावत, प्रदीप भारतीय, ब्रजेश भारतीय राजेश यादव स्वामी नाथ त्रिपाठी विरेंद्र स्वारूप मोहम्मद नईम अनिल कुमार बबिता जायसवाल, कामिनी गुप्ता, महेश प्रसाद केसरवानी,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित एवं महिला शक्ति आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।