स्वांतत्रता दिवस के पर्व पर SKD मेमोरियल स्कूल मोहब्बत गंज में झण्डा रोहण किया गया
आज स्वतंत्रता दिवस के पर्व में SKD मेमोरियल स्कूल मोहब्बत गंज प्रयागराज में प्रबंधक श्री विजय कुमार मौर्या जी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में परम् पूज्य श्री श्री 1008 राकेश आनंद ठाकुर जी महाराज जी मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे
वहीं सैकड़ों बच्चों के उपस्थिति और अतिथियों के समुख श्री चरन दास निषाद जी डॉक्टर राजकुमार निषाद जी भा ज पा युवा नेता गुलशन निषाद जी के साथ मिशन इनफॉरमेशन के राष्ट्रीय महासचिव अमरीश प्रताप सिंह जी शोभालाल निषाद,विजय कुमार, प्रबंधक, सुधा निहाल अंजली निषाद, सौरभ, अंजली, मीना, सुधीर पटेल,मौजूद रहे
सभी महापुरुषों को माल्यार्पण करते हुये ध्वजा रोहण करते हुये तिरंगे को सलामी देते हुये अतिथियों एवं मीडिया साथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुये भारत माता को नमन कर वीर शहीदों को याद कर नारे लगवाते हुये जय हिन्द जय भारत माता का नारा लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया!