महर्षि विश्वामित्र पीठ प्रयागराज मोहब्बत गंज वृन्दावन कालोनी में श्रावण मास में पार्थिव लिंग रूद्राभिषेक कलश यात्रा उपरांत भव्य भण्डारा आयोजित किया गया
प्रयागराज,
महर्षि विश्वामित्र पीठ मोहब्बत गंज वृंदावन कॉलोनी प्रयागराज में श्रावण मास के पाँवन पर्व में पार्थिव सवा लाख शिवलिंग का निर्माण करवाते हुये रुद्रा अभिषेक आरती पूजन लगातार निरंतर २१ दिनों तक चलती रही आज महिला शक्तियों और श्रद्धांलुओं के द्वारा भव्य हवन पूजन यज्ञ का आयोजन परम् पूज्य श्री श्री 1008 श्री राकेशा नन्द ठाकुर जी महराज जी के द्वारा वेद मंत्रो के द्वारा पूजन करवाते हुये भोजन भंडारे की उत्तम वेवस्थाएं करवाया गया
जिसमें हजारों की तादात में ग्रामीण वासी किसान मजदूर युवा और व्यापारियों एवं महिला शक्तियों का आगमन हुआ ततपश्चात् पूजन की समाप्ति के बाद भगवान शिव शंकर और श्री राम चंद्र जी और माता सीता एवं भ्राता लखन लाल जी एवं श्री हनुमान जी को विदाई करते हुये स्थान ग्रहण करवा कर पुनः पूजन में हुये हवन सामग्री को माँ गंगा की गोद में समर्पित भाव से विसर्जन किया गया!
वहीं भक्तो और महिला शक्तियों ने प्रभु का जयकारा लगाया साथ ही मीडिया साथियों को परम् आदरणीय गुरु जी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और साथ ही श्री राकेशा नन्द ठाकुर जी महराज द्वारा देशवासियों को मीडिया के माध्यम से सन्देश देते हुये कार्यक्रम का समापन किया
अभिषेक कराने वाले भक्तो में श्रीमती मालती जी आदित्री जी विकास जी अंश जी निर्मला जी उषा जी बाबूराम जी सरिता जी एवं अन्य सभी पुजारी गणों के साथ इत्यादि भक्तगण
अभिषेक हवन पूजन आरती व कलश यात्रा कार्यक्रम में सैकड़ों महिला शक्तियां उपस्थित रही।