कुलदीप सिंह बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के मीडिया सलाहकार
इलाहाबाद। वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप सिंह को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय कुलदीप सिंह के पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए लिया।
बार अध्यक्ष श्री राकेश कुमार पांडे ‘बबुआ’ और महासचिव श्री अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि श्री सिंह के अनुभव से बार की गतिविधियों और सूचनाओं को मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने आशा जताई कि कुलदीप सिंह की नियुक्ति से एसोसिएशन की छवि और कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी - सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमलेश कुमार द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्रा, दिनेश वरुण, जॉइंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) बैरिस्टर सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी) शशि कुमार द्विवेदी, जॉइंट सेक्रेटरी (प्रेस) रामेश्वर दत्त पांडे, जॉइंट सेक्रेटरी (विमेन) विंदु कुमारी, ट्रेजरार अंजनी कुमार मिश्र तथा मेंबर ऑफ गवर्निंग काउंसिल भी उपस्थित रहे।
श्री सिंह की नियुक्ति पर अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।