महेवा पश्चिम पट्टी निवासी मोहम्मद जिशान के बने बकरे आकर्षण का केंद्र

0

 महेवा पश्चिम पट्टी निवासी मोहम्मद जिशान के बने बकरे आकर्षण का केंद्र

महेवा पश्चिम पट्टी निवासी मो. जिशान के बकरे बने आकर्षण का केंद्र                                                        प्रयागराज। नैनी की बकरा मंडी में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है। इस मंडी में हर साल की तरह इस बार भी कई किस्मों के सुंदर और ताकतवर बकरे देखने को मिले। लेकिन इस बार सबसे अधिक चर्चा में रहे महेवा पश्चिम पट्टी निवासी मोहम्मद जिशान के दो बकरे ‘बादशाह’ और ‘सुल्तान’।

इन दोनों बकरों को देखने के लिए मंडी में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिशान ने बताया कि उन्होंने इन बकरों को पिछले दो साल से खास देखभाल और पौष्टिक आहार के साथ पाला है। दोनों बकरे पूरी तरह स्वस्थ और ताकतवर हैं। उन्होंने बताया कि इन बकरों की कीमत लाखों रुपये में है, और इनका रखरखाव भी बड़े स्तर पर किया गया है। मंडी में मौजूद लोग बकरों की लंबाई, वजन और आकर्षक बनावट से बेहद प्रभावित दिखे। कुछ लोग तो इनके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने में भी दिलचस्पी लेते नजर आए। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी 'बादशाह' और 'सुल्तान' को देखने को उत्सुक दिखे।


मो. जिशान ने कहा कि इन बकरों को बकरीद की कुरबानी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया हैबादशाह' और 'सुल्तान' ने बकरीद से पहले ही मंडी की रौनक बढ़ा दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top