एन सी सी 15 बटालियन के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

0

 *एनसीसी 15 बटालियन के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक*

प्रयागराज /  सैनिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में 15 एनसीसी कैंप के 500 छात्र वा छात्राओं को प्रयागराज यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कर्नल राहुल दुबे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पवन पाण्डेय जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निरीक्षक पवन पाण्डेय द्वारा बताया कि सड़क दुर्घटना में न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है। खासकर साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित सफर करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। कारण है कि लोग नियमों को लेकर लापरवाही करते हैं।


 छात्रों को बताया गया कि कार चालक सीट बेल्ट वा दोपहिया चालक सही मानकों वाला हेलमेट पहनकर ही घर से निकलें। सड़क पर हमेशा दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़क किनारे लगे दिशासूचक बोर्ड व सड़क सुरक्षा नियमों की भलीभांति जानकारी होनी चाहिए। वाहन चलाते समय नशा न करें। लोग कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं जो बेहद खतरनाक है। और बच्चो के यातायत संबंधी प्रश्नों के उत्तर के उत्तर भी दिए,उन्होंने बच्चो को गुड सेमिरिटन वा यातायात के दस स्वर्णिम सिद्धान्त के भी बारे में बताया।

 कार्यक्रम के समापन होने पर संस्थान के चेयरमैन सन्तोष आर्मी (भारतीय सेना द्वारा मेडल प्राप्त) से मुलाकात हुई,इस कार्यशाला में सुबेदार मेजर हुकुम सिंह, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सूबेदार भैरु सिंह,समाजसेवी नितीश शुक्ल आदि लोग उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top