थाना घूरपुर व एस ओ जी यमुनापार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के 03 अभियोग व टप्पेबाजी के01अभियोग का अनावरण करते हुए दो अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 77,500/ रूपए बरामद किए

0

 थाना घूरपुर व एस ओ जी यमुनापार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के 03 अभियोग व टप्पेबाजी के01अभियोग का अनावरण करते हुए दो अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 77,500/ रूपए बरामद किए 

         थाना घूरपुर व एस0ओ0जी0 यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना घूरपुर के मु0अ0सं0- 158/25 धारा 304(2) बीएनएस, थाना औद्योगिक क्षेत्र के मु0अ0सं0 91/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना नैनी के मु0अ0सं0 253/25 धारा 304 बीएनएस व थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी के मु0अ0सं0- 204/25 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्त 1.श्रीपत उर्फ कुन्दन सिंह पुत्र चन्दन सिंह उर्फ सुखदेव निवासी राजकीय उन्नयन बस्ती गली नं0- 101/2 थाना कल्यानपुर कानपुर नगर 2.सोहन लाल निषाद पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी मोहब्बतगंज थाना नैनी प्रयागराज को दिनांक 28.05.2025 को नया पुरवा बसवार रेलवे अण्डर ब्रिज के पास थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 77500/- रूपये बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* 

कुल 04 मुकदमों(थाना घूरपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, थाना नैनी व थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी) के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 02.04.2025 को अभियुक्त कुन्दन सिंह जेल से छुटने के पश्चात् दिनांक-29.04.2025 को सोहनलाल पुत्र बैजनाथ निवासी मोहब्बतगंज थाना नैनी प्रयागराज के घर आया यही पर अभियुक्त दीपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित उर्फ चिंकी पुत्र चन्द्रशेखर उर्फ जालिम सिंह निवासी राजकीय उन्नयन बस्ती बिठुर रोड़ थाना कल्यानपुर कानपुर नगर, उम्र करीब 40 वर्ष से मुलाकात हुई ।

          *थाना औद्योगिक क्षेत्र* से संबंधित प्रकरण मे अवगत कराना है कि दिनांक 05.05.2025 को SBI बैंक करछना से राजाराम श्रीवास्तव द्वारा 01 लाख रूपये निकालकर, अपनी मोटरसाइकिल के हैंडल में बांध कर अपने घर पहुंचे तभी अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा वादी के पास आकर पानी पीने के लिये मांगा गया । वादी जब पानी लाने घर के अंदर गया तभी अभियुक्तगण उपरोक्त द्नारा गाड़ी में बंधे पैसे के झोले को लेकर भाग जाने के संबंध में थाना औद्योगिक क्षेत्र में मु0अ0सं0 91/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

           *थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी* से संबंधित प्रकरण में अवगत कराना है कि दिनांक 11.05.2025 को शिवपुर थानान्तर्गत एक महिला से चैन की छिनैती/लूट के संबंध में थाना शिवपुर में मु0अ0सं0- 204/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

           *थाना घूरपुर* से संबंधित प्रकरण में अवगत कराना है कि दिनांक 13.05.2025 को थाना घूरपुर स्थित इंडियन बैंक के पास से एक महिला से 40 हजार रूपये छीनने/लूट के संबंध में थाना घूरपुर में मु0अ0सं0- 158/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

            *थाना नैनी* से संबंधित प्रकरण में दिनांक 17.05.2025 को शाम के समय चौकी एग्रीकल्चर के पास से एक महिला के गले से चैन छीनने/लूट के संबंध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 253/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

            थाना घूरपुर व एस0ओ0जी0 यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.05.2025 को नया पुरवा बसवार रेलवे अण्डर ब्रिज के पास थाना क्षेत्र घूरपुर से 02 अभियुक्त 1.श्रीपत उर्फ कुन्दन सिंह उपरोक्त 2.सोहन लाल निषाद उपरोक्त को लूट के 77500/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 158/25 धारा 304(2) बीएनएस में धारा 61/317(2)  बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । 

           उल्लेखनीय है कि पुलिस हिरासत से बचने के लिए अभियुक्त दीपेन्द्र उपरोक्त द्वारा दिनांक 26.05.2025 को मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कानपुर नगर के समक्ष पुराने मुकदमे मु0अ0सं0-46/2016 धारा 392/411 भादवि (थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर) के संबंध में आत्मसमर्पण किया जा चुका है । 

*पूछताछ का विवरण*-

           अभियुक्त श्रीपत उर्फ कुन्दन उपरोक्त से बरामद किये गये रूपये के संबंध में पूछने पर बताया कि दिनांक 13.05.2025 को थाना घूरपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने से मैने अपने मित्र दीपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित उर्फ चिंकी उपरोक्त के साथ मिलकर एक महिला जो बुर्का पहनी हुई थी, जो बैंक से पैसा निकालकर जा रही थी, उसके हाथ से पालीथीन मे लिये 40,000/- रूपये छिन कर भाग गये थे । जिसका अभी बंटवारा दीपेन्द्र उर्फ चिंकी से नही हुआ था, उस छिनैती का 10,000/- रूपया अन्य साथी सोहन लाल निषाद (जिसके यहाँ हम लोग रूकते है) ने मुझसे ले लिया है । शेष 37500 रूपयों के बारे मे पूछने पर बताया कि 10,000/- रूपया बेंदो औद्योगिक क्षेत्र में मोटरसाइकिल से की गयी चोरी के मिले हिस्से मे से शेष बचा है तथा 5500 रूपये बनारस मे महिला से चेन छीनने के बाद दीपेन्द्र उर्फ चिंकी दिया था और चैन स्वयं ले गया था । 25,000/- हजार रूपये दीपेन्द्र उर्फ चिंकी ने एग्रीकल्चर मे महिला से चैन छिनने के एवज मे दिया था, जिसमे से 5,000/-रूपये खर्च हो गये है तथा 20,000/- रूपये बचा शेष धन हैं। शेष 2000 रूपये मेरे है। पकड़े जाने के डर से सहयोगी सोहनलाल

निषाद से अपना हिस्सा लेने के लिये यहाँ पर आया था, हम लोग अपना हिस्सा लेकर जाने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये ।

           अभियुक्त सोहन लाल निषाद से बरामद किये गये कुल रूपये के संबंध में पूछने पर बताया कि दिनांक-13.05.2025 को सारंगापुर महिला से 40,000/- रूपये छिनने के बाद दीपेन्द्र उर्फ चिंकी तथा कुन्दन सिंह ने मुझसे मिलकर छिनैती का 40 हजार रूपया सुरक्षित रखने हेतु दिया था, जिसमे मैने सहयोग के बदले 10,000/- रूपया आज लिया है बाकी का 30 हजार रूपये कुन्दन सिंह को दे दिया हूँ। हम लोग अपना हिस्सा लेकर जाने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण--* 

1.श्रीपत उर्फ कुन्दन सिंह पुत्र चन्दन सिंह उर्फ सुखदेव निवासी राजकीय उन्नयन बस्ती बिठुर रोड़ थाना कल्यानपुर कानपुर नगर, उम्र करीब 54 वर्ष ।

2.सोहन लाल निषाद पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी मोहब्बतगंज थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष । 

*संबंधित अभियोगों का विवरण-* 

1.मु0अ0सं0-158/25 धारा 304(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 61/317(2) बीएनएस थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.मु0अ0सं0-91/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3.मु0अ0सं0-253/25 धारा 304 बीएनएस थाना नैनी  कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4.मु0अ0सं0-204/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी । 

*बरामदगी का विवरण-* 

1.लूट के 67,500/- रूपये(अभियुक्त श्रीपत उर्फ कुन्दन सिंह उपरोक्त के कब्जे से)

2.लूट के 10,000/- रूपये(अभियुक्त सोहन लाल उपरोक्त के कब्जे से)

*आपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त श्रीपत उर्फ कुन्दन सिंह उपरोक्त-*

1. मु0अ0सं0 481/2020 धारा 34/392/411 भादवि थाना किदवई नगर दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

2. मु0अ0सं0 737/2020 धारा 392/411 भादवि थाना बर्रा दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

3. मु0अ0सं0 63/2020 धारा 307 भादवि थाना अर्मापुर पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

4. मु0अ0सं0 65/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अर्मापुर पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

5. मु0अ0सं0 466/2020 धारा 392/411 भादवि थाना पनकी पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

6. मु0अ0सं0 19/2021 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना नजिराबाद सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर । 

7. मु0अ0सं0 257/2020 धारा 392/411 भादवि थाना नजिराबाद सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।

8. मु0अ0सं0 258/2020 धारा 392/411 भादवि थाना नजिराबाद सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।

9. मु0अ0सं0 1317/2020 धारा 13 जुआ अधि0 थाना पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर ।  

10. मु0अ0सं0 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज । 

11. मु0अ0सं0 253/25 धारा 304 बीएनएस थाना नैनी प्रयागराज । 

12. मु0अ0सं0- 204/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना शिवपुर वाराणसी । 

13. मु0अ0सं0 158/25 धारा 304(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 61/317(2)  बीएनएस थाना घूरपुर प्रयागराज । 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

*थाना घूरपुर पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह 

2. उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप यादव 

3. उ0नि0 अमित यादव 

4. का0 अमित यादव 

5. का0 सतीश वर्मा

6. का0 सच्चिदानन्द यादव 

*एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन टीम-* 

1. उ0नि0 नवीन कुमार सिंह (प्रभारी )

2. हे0का0 चालक दिनेश कुमार सिंह 

3. का0 रंजीत यादव 

4. का0 दीपक सिंह 

5. का0 जसवीर सिंह 

6. का0 लकी यादव 

7. का0 मनोज कुमार यादव 

*सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन टीम-*

1. उ0नि0 प्रमोद कुमार (प्रभारी) 

2. का0 विजय सिंह 

3. का0 रवि यादव 

4. का0 अजय सिंह 

*ICCC कमिश्नरेट प्रयागराज टीम-*

म0का0 शिखा




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top