जोनल एथलेटिक्स मीट -CISCE-खेल एवं क्रीडा 2025 का हुआ आयोजन

0

 ज़ोनल एथलेटिक्स मीट – CISCE खेल एवं क्रीड़ा 2025 हुआ सम्पन्न 

CISCE खेल एवं क्रीड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित ज़ोनल एथलेटिक्स मीट का सफल आयोजन St. John’s Academy में संपन्न हुआ, जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का मेज़बान विद्यालय रहा। यह प्रतियोगिता 25 एवं 26 अप्रैल 2025 (बालकों के लिए) तथा 28 एवं 29 अप्रैल 2025 (बालिकाओं के लिए) आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया:

1. सेंट जोसेफ कॉलेज

2. बॉयज़ हाई स्कूल एवं कॉलेज

3. सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट

4. गर्ल्स हाई स्कूल

5. IPEM इंटरनेशनल स्कूल

6. श्रीनिवास रामानुजन स्कूल

7. ए.एम. ऑक्सफोर्ड स्कूल

8. बिशप जॉनसन कॉलेज

9. बिशप हार्टमैन स्कूल

10. एथेल हिगिनबॉटम स्कूल

11. सेंट जॉन्स को-एड स्कूल

12. सेंट जॉन्स अकैडमी (मेज़बान)

इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक आदि विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

25 एवं 26 अप्रैल को बालकों की प्रतियोगिताओं में उत्साहवर्धक वातावरण रहा और कई रिकॉर्ड भी बने।

28 एवं 29 अप्रैल को बालिकाओं ने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ भाग लिया, जिससे कई नई प्रतिभाएं सामने आईं।

St. John’s Academy द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय रहीं और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह ज़ोनल मीट विद्यार्थियों को CISCE क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आपसी सौहार्द और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी।

हम सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं विद्यालयों का आभार प्रकट करते हैं, और विशेष धन्यवाद आयोजक सेंट जॉन्स अकैडमी को देते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट मेज़बानी की।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top