इलाहाबाद जन कल्याण समिति नें आवाज उठाई स्वदेशी अपनाओ, विदेशी हटाओ"
उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज में दरियाबाद कटेहरा मे आज दिनांक 27/4/2025
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला उर्फ सद्दाम हुसैन नें कहा पूरे भारत की आवाम से अपील किया की स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ. विदेशी सामानों का इस्तेमाल करना बंद करें. अपने देश में बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करें ताकि हमारा राष्ट्र मजबूत तो हमारा भारत मजबूत हो और कहा
स्वदेशी अपनाओ, विदेशी हटाओ" एक नारा है जो लोगों को देश में बनी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह नारा स्वदेशी आंदोलन का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य है देश में बनी वस्तुओं को बढ़ावा देना और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से. परशुराम चौहान. मोहम्मद यूनुस.ज़ुबैर अहमद. मौअज़्ज़म अंसारी. अब्बास हुसैन. मोहम्मद नासिर.. मोहम्मद हन्जला उर्फ सद्दाम हुसैन
आदि लोग मौजूद रहे