एक बेटी के पिता की जान बचा कर एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी मनोज सिंह बने मसीहा

0

 प्रयागराज, एग्रीकल्चर चौकी अंतर्गत डांडी NH हाइबे में हुआ ऐक्सीडेंट!

एक बेटी के पिता की जान बचाकर बने चौकी प्रभारी मनोज सिंह मसीहा!

    राजबहादुर पाठक पुत्र राजनारायण पाठक निवासी कोधियारा प्रयागराज के रहने वाले है महेवा पश्चिम पट्टी  में किराया के मकान में रहते है!


            किसी काम से अपनी स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे तभी बस से ठोंकर लगने से बाईक गाड़ी डिबाइडर में जाकर टकराई और गाड़ी के साथ राजबहादुर पाठक को सिर पर और चेहरे में काफ़ी चोट आ गयी है काफ़ी खून निकल जाने के कारण बेहोस हो गये सूचना पाते ही घटना स्थल में पहुंचे एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी मनोज सिंह जी और अभिषेक अवस्थी और आकाश जी के साथ पुलिस टीम और पुलिस के हमराही ड्राइबर साहेब ने स्वम गाड़ी बस चलाकर लें कर खड़ा किया!



 हाईवे पर  भीड़ एकत्रित हो जाने से जाम लगा भीड़ को रोड से हटवाया और घायल व्यक्ति को चाका हॉस्पिटल ले जाकर वहां से रसीद कटवाते हुये रिफर किया  यस आर यन हॉस्पिटल प्रयागराज को भेजा गया करीब 2 घंटे बाद ईलाज करवाने के पश्चात चौकी वापस आ गये चौकी में बस के ड्राइबर मदन सिंह और राजबहादुर पाठक के भतीजा विपिन चंद्र पाठक जी के सहयोगी साथी भी पहुचे वहीं चौकी प्रभारी मनोज सिंह जी ने अपने पुलिस हमराहियों और सभी सहयोगियों के सामने राजबहादुर पाठक को 600000 ₹ लाख रूपये से भरा झोला जिम्मेदारी के साथ उनकी बिटिया आरती पाठक जिसकी सादी अप्रैल में होना तय था बेटी के संजोग से बाल बाल बचे पाठक जी और भतीजे के सामने वापस दिया और कहा जाओ अच्छे से इलाज करवा लों और बिटिया की शादी करो हम सब  शुभकामनाएं देते हैं 

इस कार्य के कारण पूरे क्षेत्र में चौकी प्रभारी मनोज सिंह पूरे महेवा क्षेत्र  के लिए बने मसीहा।



प्रयागराज से मोहम्मद नईम


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top