प्रयागराज,बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जनहित मीडिया वेलफेयर सोसाइटी का सम्मान समारोह कार्यक्रम:-
प्रयागराज स्थित कन्हैया गेस्ट हाउस करेली में आज दिनांक 24 3.2025 को जनहित मीडिया वेलफेयर सोसाइटी पत्रकार संगठन के आयोजन के साथ फूलों से होली खेली गयी वहीं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में मा. जयचंद्र सिंह पूर्व यस पी व वरिष्ठ अतिथि मा. मनोज कुमार शर्मा पूर्व इंस्पेक्टर के साथ मा. वरुण मोहन गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं जनहित मीडिया बेलफेयर सोसायटी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवांजलि त्रिपाठी जी और श्रीमती गीता शुक्ला विश्व पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव अतिथि के रूप में मौजूद रही!
वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया पत्रकार साथी और सोसायटी के सम्मानित पदाधिकारी गण एवं महिला पदाधिकारी एवं मामले को लेकर करैली से आयी हुई महिला शक्तियों का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया!!
मंच में बिराजमान अतिथियों को माल्यार्पण करते हुये स्वागत अभिनन्दन किया गया वहीं सभी अतिथियों ने अपने अपने बिचार रखा!वहीं वकील और पदाधिकारियों एवं महिला शक्तियों और मीडिया साथियों को संगठन द्वारा आई कार्ड और सर्टिफिकेट व सप्रेम भेट फोटो फ्रेमिंग के साथ देकर सम्मानित किया गया!
साथ ही सभी अतिथियों ने एक सुर में कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष लोकतंत्र रीढ़ हड्डी की होती है पत्रकारिता में निर्भीक और निडर होकर निष्पक्ष तरीके से कार्य करना चाहिए साथ ही अपने जनहित मीडिया वेलफेयर सोसाइटी पत्रकार संगठन को मजबूती देना चाहिए जिससे हम संगठन के द्वारा जरूरतमंदों को मदद दें सकें जैसे गरीबों के पढ़ाई लिखाई में गरीबों को रोजगार देने में और गरीबों का कहीं भी न्याय की जरुरत हो तो एकता बनाकर न्याय दिलाने में मदद कर सके अगर हमारा संगठन मजबूत रहेगा तो हम हर मौके पर गरीब और असहाय लोगों का मदद कर सकेंगें!
साथ ही कार्यक्रम के दौरान महाकुम्भ को दिव्य महाकुम्भ बनाने में देश के चौथे स्तम्भ मीडिया जगत ने जों अपनी कलम की ताकत और डिजिटल मीडिया एवं शोषल मीडिया के जरिये न्यूज़ कबरेज करते हुये सम्पूर्ण विश्व में अंग्रेसित किया गया!
वहीं देश के उन महान पुरुषो को याद करने वाले या महाकुम्भ का अवाहन करने वाले मा.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सत सत नमन किया गया!
वहीं सभी अतिथियों और मीडिया साथियों को पूर्व यस यस पी जय चंद्र सिंह महोदय जी ने सप्रेम भेट देकर सम्मानित किया वहीं महिलाओं को महिला अध्यक्ष शिवांजलि त्रिपाठी जी ने महिलाओं को सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा जी ने सप्रेम भेट देकर सम्मानित किया!
कार्यक्रम का आयोजन मा. राजिक सर राष्ट्रीय सचिव जनहित मीडिया बेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सभी अतिथियों को आमंत्रित किया गया!
वहीं कार्यक्रम के दौरान वक्ता के रूप में मिशन इन्फार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर एवं चीफ एडिटर क्रांति संघर्ष न्यूज़ से आकर मंच को संभाला अपने मुख़ार बिंदो से!
वहीं कार्यक्रम में सहयोगी पत्रकार साथियों में बी के यादव वरिष्ठ पत्रकार,मोहन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं मोहम्मद हारून सर एवं अनिल कुमार वरिष्ठ पत्रकार, मोहम्मद नईम प्रदेश सम्पादक ब्यूरो चीफ सतीश सोनकर, अभिनव मिश्रा ब्यूरो चीफ, मुकेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ, एवं इत्यादि मीडिया साथी एवं अनेकों महिला शक्तियां एवं समाजसेवी एवं समिति के पदाधिकारी गण सैकड़ों की तादात में कार्यक्रम में रहे मौजूद!!