अन्तर्जनपदीय चोरी व लूट करने वाले गैंग का भण्डाफोड़*

0

          PMN24  NEWS Media Agency                                    Social Media  CHANNEL 

*अन्तर्जनपदीय चोरी व लूट करने वाले गैंग का भण्डाफोड़*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-02.12.2024*

*थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी व लूट करने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर 06 चोरी की मोटर साइकिल, 01 लूट की मोटर साइकिल, 01 कटा हुआ मोटर साइकिल इंजन (सभी मोटर साइकिल व कटा हुए इन्जन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये-) व लूट का 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड,  02 मोबाइल फोन 10 सिम कार्ड एवं 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद*

                    थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-02.12.2024 को 05 अन्तर्जनपदीय चोरी व लूट करने वाले शातिर अभियुक्त 1.अब्दुल सत्तार पुत्र फयाजुद्दीन निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 2. तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 3. अंकित पटेल पुत्र पप्पू पटेल निवासी तक्खू का पूरा लकड़मण्डी नहर ददौली थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 4. मो0 साहिल पुत्र वकील अख्तर निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट  प्रयागराज 5. उवैश पुत्र इलियास निवासी रामलीला मैदान के पीछे सोरांव थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत हथिगवां बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर विभिन्न स्थानों से 06 चोरी की मोटर साइकिल, 01 लूट की मोटर साइकिल, 01 कटा हुआ मोटर साइकिल इंजन (सभी मोटर साइकिल व कटा हुए इन्जन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये-) व लूट का 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड,  02 मोबाइल फोन 10 सिम कार्ड एवं 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-523/24 धारा-318(4)/317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत कर  नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

                               उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक गैंग है जिसका सरगना तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज है । इनका मुख्य कार्य वाराणसी कानपुर हॉइवे पर लूट व चोरी करना एवं थाना नवाबगंज, फाफामऊ, थरवई, सोरांव, मऊआइमा एवं कमिश्नरेट प्रयागराज तथा आस पास के जनपदों में जाकर चोरी एवं लूट की घटना कारित करते हैं । गैंग के सभी सदस्य जगह जगह बंटकर अपराध करते हैं तथा चोरी एवं लूट के माल में सभी का हिस्सा लगता है एवं चोरी एवं लूट के सामानों को औने पौने दाम में बेंचकर अपना जीवन यापन करते हैं । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि तबरेज उपरोक्त गैंग का लीडर है व अब्दुल सत्तार, अंकित पटेल, मो0 साहिल व उवैश उनके साथी है, जो हॉइवे पर चोरी व लूट की घटना कारित करते थे । चोरी व लूटी गयी वाहनों को उवैश के गैराज पर ले जाकर काट देते थे और चेचिस को बेच देते थे तथा सस्ते दाम पर वाहनों को बेच देते थे । चोरी या लूट चाहे जो करें बेंचने के बाद मिले पैसे को आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं । बरामद मोटर साइकिलें कमिश्नरेट प्रयागराज तथा जनपद प्रतापगढ़ के कई स्थानों से चोरी गयी है । चोरी की गयी मोटर साइकिलों व कटे इंजन को बेंचने की बात चल रही थी कि तभी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे /निशांदेही पर उपरोक्त वाहनों को बरामद किया गया । 

*सम्बन्धित चोरी व लूट के वाहनों का विवरण-*

• 01 मोटर साइकिल चोरी की मु0अ0सं0-493/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । 

• 01 मोटर साइकिल चोरी की मु0अ0सं0-423/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । 

• 01 मोटर साइकिल चोरी की मु0अ0सं0-204/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित  ।

• 01 मोटर साइकिल थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित । 

• 01 मोटर साइकिल चोरी की मु0अ0सं0-177/22 धारा-379 भा0द0सं0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित । 

• 01 मोटर साइकिल चोरी की मु0अ0सं0-383/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । 

• 01 मोटर साइकिल थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से सम्बन्धित ।

• 01 मोटर साइकिल लूट की मु0अ0सं0-391/24 धारा-115(2)/309(4) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित  ।  

• 01 कटा इंजन मोटर साइकिल का जानकारी की जा रही है  । 

• 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 मोबाइल फोन, 01 आधार कार्ड लूट के मु0अ0सं0-240/24 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित ।

• 01 मोबाइल फोन व 10 सिम कार्ड जिसकी जानकारी की जा रही है ।

• 01 पैन कार्ड चोरी के मु0अ0सं0-131/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । 

• 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद (अभियुक्त तबरेज आलम उपरोक्त के कब्जे)


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. अब्दुल सत्तार पुत्र फयाजुद्दीन निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।

2. तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।

3. अंकित पटेल पुत्र पप्पू पटेल निवासी तक्खू का पूरा लकड़मण्डी नहर ददौली थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।  

4. मो0 साहिल पुत्र वकील अख्तर निवासी  ग्राम गदियानी थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष । 

5. उवैश पुत्र इलियास निवासी रामलीला मैदान के पीछे सोरांव थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष । 


*अभियुक्त अब्दुल सत्तार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-177/22 धारा-379 भा0द0सं0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ । 

2. मु0अ0सं0-727/23  धारा-120बी/307 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 

3. मु0अ0सं0-131/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 

4. मु0अ0सं0-240/24 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 

5. मु0अ0सं0-523/24 धारा-318(4)/317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*अभियुक्त तबरेज आलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-699/18 धारा-41/411/413/419/420 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 

2. मु0अ0सं0-162/22 धारा-323/427/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. मु0अ0सं0-175/22 धारा-147/323/392/504/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।  

4. मु0अ0सं0-177/22 धारा-379 भा0द0सं0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ । 

5. मु0अ0सं0-688/22 धारा-507 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. मु0अ0सं0-131/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 

7. मु0अ0सं0-240/24 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 

8. मु0अ0सं0-383/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. मु0अ0सं0-391/24 धारा-115(2)/309(4) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 

10. मु0अ0सं0-493/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

11. मु0अ0सं0-523/24 धारा-318(4)/317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*अभियुक्त मो0 साहिल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-204/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज । 

2. मु0अ0सं0-383/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. मु0अ0सं0-391/24 धारा-115(2)/309(4) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज

4. मु0अ0सं0-423/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

5. मु0अ0सं0-523/24 धारा-318(4)/317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*अभियुक्त उवैश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-204/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-423/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. मु0अ0सं0-523/24 धारा-318(4)/317(2)/317(4)/317(5) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*बरामदगी का विवरण-* 

• 06 चोरी की मोटर साइकिल (विभिन्न थाना क्षेत्रों से)

• 01 लूट की मोटर साइकिल ।

• 01 कटा हुआ मोटर साइकिल इंजन चोरी का ।

• 02 मोबाइल फोन ।

• 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड, 10 सिम कार्ड लूट के ।

• 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद (अभियुक्त तबरेज आलम उपरोक्त के कब्जे)


*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 

1. व0उ0नि0 नीरज सिंह कुशवाहा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

2. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल प्रभारी गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. उ0नि0 भगवान बक्स सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

4. उ0नि0 शिव प्रसाद वर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

5. उ0नि0 ब्रजेश कुमार तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

6. उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

7. उ0नि0 महिपाल यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

8. उ0नि0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

9. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

10. उ0नि0 राजकुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

11. उ0नि0 मनीष पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

12. हे0का0 रबीश चन्द्र यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

13. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

14. हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

15. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

16. हे0का0 रवीन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

17. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

18. का0 पियूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

19. का0 विशाल कुंवर, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

20. का0 जयप्रकाश शुक्ला, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

21. का0 अनुज यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 

22. का0 राहुल यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

                    PMN24 🆕 Media Agency 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top