थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

0
PMN24 News Media Agency .Social media 

 *प्रेस नोट*

*दिनांक-03.12.2024*

*थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

                      थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-03.12.2024 को मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-4463/2019 धारा-138(बी) भा0 विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मियादीन पुत्र भागीरथी निवासी ग्राम बौडई थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज व मु0नं0-4467/2019 धारा-138(बी) भा0 विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त हरिशचन्द्र पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम बौडई थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मा0 न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-02 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-14/2013 धारा-363/366 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम ढोकरी थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत क्रमश: उनके निवास ग्राम बौडई व ढोकरी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।


*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-*

1. मियादीन पुत्र भागीरथी निवासी ग्राम बौडई थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. हरिशचन्द्र पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम बौडई थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. अर्जुन कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम ढोकरी थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*

1. मु0नं0-4463/2019 धारा-138(बी) भा0 विद्युत अधिनियम मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद । 

2. मु0नं0-4467/2019 धारा-138(बी) भा0 विद्युत अधिनियम मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद । 

3. मु0नं0-14/2013 धारा-363/366 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट इलाहाबाद ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 संजीव कुमार खरवार, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 अनूप वर्मा, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. हे0का0 राशिद खां, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज 

अभय के साथ हिंदी समाचार पत्र
PMN24 🆕 NEWS MEDIA एजेंसी


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top