PMN24 News Media Agency अभय के साथ हिंदी समाचार पत्र
*प्रेस नोट*
*दिनांक-03.12.2024*
*थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।*
थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-263/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. हैदर अली पुत्र मुनौवर अली निवासी ग्राम सराय इस्माइल लाला का पूरा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 2. चांद बाबू उर्फ गुन्नू पुत्र गुड्डू निवासी चमनगंज थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज हाल पता ग्राम सराय इस्माइल लाला का पूरा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक-02.12.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत पब्लिक इण्टर कालेज मोतिहां के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के निशांदेही पर 01 आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 बाल अपचारी को आज दिनांक-03.12.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास ग्राम सरायइस्माइल लाला का पुरा के पास से पुलिस अभिरक्षा में लेकर नियामानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक-30.11.2024 को हम लोगों द्वारा शैलेश यादव(मृतक) के सिर पर फावड़ा से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर मृत्यू हो गयी थी, जिसे सड़क के बगल के खेत में छुपा दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना उतरांव पर मु0अ0सं0-263/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. हैदर अली पुत्र मुनौवर अली निवासी ग्राम सराय इस्माइल लाला का पूरा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
2. चांद बाबू उर्फ गुन्नू पुत्र गुड्डू निवासी चमनगंज थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज हाल पता ग्राम सराय इस्माइल लाला का पूरा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-263/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी विवरण-*
01 आलाकत्ल फावड़ा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 प्रकाश सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अमरेश यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
क्राइम रिपोर्टर. प्रवीण शुक्ला. प्रयागराज उत्तर प्रदेश