महाकुंभ से पहले NDRF टीम ने नाविक सगंठन को दिया ट्रेनिंग

0

 *महाकुंभ से पहले NDRF टीम ने नाविक संगठन को दिया ट्रेनिंग*

11 एन डी आर एफ, वाराणसी की  टीमें, श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में  आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , स्कूल सुरक्षा  एवं  क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।

   इसी क्रम में  आज 10 नवम्बर 2024 को  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल  की टीम 11G टीम कमांडर  निरीक्षक अनिल कुमार एवं राम सिंह व टीम के  द्वारा अरैल घाट संगम प्रयागराज  मे लगभग 200 से नाविक व स्थानीय नागरिक को  समुदाय जगरूकता  व जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व  उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की  जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे| आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए।  तथा करीब 150 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम में  आपदा प्राधिकरण से कड़ेदीन यादव तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

इंस्पेक्टर अनिल कुमार 

6361622466




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top