इलाहाबाद जन कल्याण समिति
ने आज जनपद प्रयागराज दिनांक 9/11/2024 को
सिविल लाइन हनुमान मंदिर. के पास धरना प्रदर्शन किया गया
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने कहा कि और पिछले 10 सालों से पुरुष आयोग पुरुष मंत्रालय की मांग कर रही है
इलाहाबाद जनकल्याण समिति ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था हेल्पलाइन नंबर पर
वरिष्ठ पत्रकार सकील खान संपर्क किया जानकारी यह प्राप्त हुई की पत्रकार शकील खान को भी महिला कानून का दुरुपयोग करके फसाने का प्रयास किया जा रहा है इसी प्रकरण मे शकील खान ने भी अपनी बात रखी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप परशुराम चौहान.जुबैर अहमद.गुलाम फरीद उद्दीन.यूनुस रियाज़ मिर्जा अफ़सान बेग . तारिक.आदि लोग मैज़ूद रहे
प्रयागराज से